Friday, May 20, 2016

रैगर लक्ष्य पंचायत के मंत्रिमंडल ने रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन किये

स्वतन्त्र संवाददाता : रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली(पंजी०) के प्रधान धर्मपाल बारोलिया और उनके मंत्रीमंडल के सदस्य रघुबीर सिंह गाडेगांवलिया(संरक्षक),धर्मेन्द्र भुराडिया(उप-प्रधान),सिध्दू प्रसाद जाजोरिया(मंत्री), संजय कराडिया (कोषाध्यक्ष), सहयोगी दिनेश कुमार सोनवाल(माईकल), तिलकराज बन्दरवाल, डालचन्द रौछिया, रवि जाजोरिया, जगदीश मुरदारिया,कैलाश फलवाडिया, अश्वनी बारोलिया, अंकुश फलवाडिया, कंवरसैन तोनगरिया, छत्रपाल कुरडिया, पंडित ओम पर्काश बिलूणिया, रोहित बारोलिया,उदयराम उदीणिया,दलीप कुमार फलवाडिया, खुशहाल धनवाडिया,बृज मोहन सिंह गाडेगांवलिया(विक्की),किशनलाल बारोलिया, लक्ष्मण दुडिया इत्यादि ने दिनांक 25-01-2016 को राजस्थान के जैसलमेर से 118 कि. मी. दूर स्थित रामदेवरा मे कलयुग अवतारी हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक लोकदेवता श्री बाबा रामदेवजी महाराज के मन्दिर मे शीश नवाकर आलौकिक बाबा रामदेव जी महारज की समाधि, प्रतिमा व ज्योत के  दर्शन कर रैगर समाज की मंगलकामना के लिये अरदास की, और उसके बाद में सभी सदस्यों ने परचा बावड़ी के दर्शन किये ।


वर्ष
अंक
दिनांक
पृष्ठ
1
11
01-15 फरवरी 2016
1-4


Description: C:\Users\Ram\Downloads\Desktop\RS ADMIN\4-DFE21927-4343197-480.jpg

Description: C:\Users\Ram\Downloads\Desktop\RS ADMIN\4-393AF5D3-5799709-480.jpg

No comments:

Post a Comment