Wednesday, May 18, 2016

अभारैगर महासभा की दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी का सम्मान समारोह सम्पन्न




नांगलोई में अखिल भारतीय रैगर महासभा(पंजी०) दिल्ली प्रदेश का सम्मान समारोह सम्पन्न
संवाददाता: रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में दिनांक 10-01-2016 रविवार को दिल्ली प्रदेश मनोनीत अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया व् उनकी कार्यकारणी का सम्मान समारोह के रूप में सैकड़ो लोगो की उपस्थिति में नांगलोई में हर्षोल्लास के साथ सम्पन हुआ । हालाकि ये कार्यक्रम निमंत्रण पत्र के अनुसार अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में दिनांक 10-01-2016 रविवार को दिल्ली प्रदेश मनोनीत अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया व् उनकी कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह घोषित था, लेकिन अखिल भारतीय रैगर महासभा के ही राष्ट्रीय महासचिव चत्तर सिंह रछोया ने शपथ ग्रहण समारोह के विरोध में न्यायलय में याचिका दायर की थी l इस विवाद के न्यायलय में लंबित होने के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के नाम को परिवर्तित कर सम्मान समारोहके रूप में आयोजित करना पड़ा l
कार्यक्रम की शुरुआत समारोह के मुख्य अथिति भवर लाल खटनावलिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जी के द्वारा रैगर महासभा के ध्वज का ध्वजारोहण कर किया गया व समाज के महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर मंच पर अपना आसन ग्रहण किया l इनके आलावा मंच पर अन्य अथितिगण रामदेवरा रैगर धर्मशाला की सरंक्षक साध्वी आनन्दी बाई, पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया निगम पार्षद, क्षेत्रीय निगम पार्षद भूमि रछौया, पीरागढ़ी वार्ड के निगम पार्षद पृथ्वी सिंह राठौर, राष्टीय उपाध्यक्ष अशोक तोंगरिया, महासचिव घनश्याम दास सककरवाल, महासचिव चत्तर सिंह रछोया, सचिव यादराम कनवाडिया, प्रचार प्रसार सचिव रामस्वरूप जाजोरिया, कार्यकारिणी सदस्य गिरधारी लाल डीगवाल, प० दीप चन्द बारोलिया, इद्रजीत मोर्य, प्रभुदयाल सबलानिया, इत्यादि उपस्थित थे । सभी मंच पर उपस्थित अथितियो का क्षेत्रीय संस्थाओ के संरक्षक, प्रधान व पधाधिकारियों के द्वारा पगड़ी बन्धवाकर और फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया l
समारोह में राष्टीय उपाध्यक्ष अशोक तोंगरिया ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे नांगलोई क्षेत्र में रैगर समाज के लोगो की एकता व सक्रियता को देखकर बड़ी ख़ुशी हुई और समाज को अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व में रहे अध्यक्षों के नामो के बारे में अवगत कराया l समाज के लोगो के लिये महासभा के वैयकल्पित शिक्षा की भावी योजना के बारे में बताया, और आश्वासन दिया कि समाज के लोगो की सेवा के लिये जब भी समाज या समाज का कोई व्यक्ति मुझे याद करेगा मैं एक घंटे में वहां पहुँच जाऊँगा और समाज के लोगो से अपील की कि इसी तरह समाज की एकता को बनाये रखे l
समारोह में राष्टीय महासचिव चत्तर सिंह रछोया ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने नांगलोई क्षेत्र में समाज के नाम पर रैगर चौपाल का निर्माण कराया और सावदा के N ब्लाक में भी रैगर चौपाल का निर्माण कार्य चल रहा है l
समारोह में पीरागढ़ी वार्ड के निगम पार्षद पृथ्वी सिंह राठौर ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै तहदिल से रैगर समाज का धन्यवाद करता हूँ कि मुझे यहाँ बुलाकर मेरा सम्मान किया l मैंने ज्वाला पुरी के A और B ब्लाक के बीच वाले पार्क का नामकरण रैगर समाज के धर्मगुरु त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्यजी के नाम पर किया है और समस्त राजस्थान के लोगो की भक्ति की भावना को देखते हुए एक पार्क का नाम लोकदेवता बाबा रामदेव पार्करखवाया है और मैं रैगर समाज के किसी भी कार्य के लिये हमेशा तैयार रहता हूँ और भविष्य में भी रैगर समाज का सहयोग करता रहूँगा l
समारोह में पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया निगम पार्षद एव नेता सदन ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं समाज के लोगो से अपील करता हूँ कि समाज की एकता को बनाये रखे और समाज के विकास में सभी संस्थाये और उनमे शामिल लोग सक्रिय भागीदारी निभायें l इसके अलावा यदि कोई भी संस्था या सामाजिक लोगो को मेरे सहयोग की जरूरत हो तो मैं समाज के कार्य के लिये 24 घंटे तैयार रहता हूँ और मेरी ओर से नेतराम पिंगोलिया के नेतृत्व में गठित अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाये l सरकार की नीतियों से जुड़कर महासभा समाज का विकास करे ।
इस कार्यक्रम में मनोनीत अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवर लाल खटनावलिया की सहमति से दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी सदस्यों के नामो की घोषणा की, उपाध्यक्ष पद पर रविन्द्र कुमार अटल, राजेन्द्र जाटोलिया (लाडला) महासचिव खुबराम सबलानिया, सचिव मित्र सेन बसेटिया, राजेश सेवलिया, प्रचार सचिव प्रवीण जाटोलॉय अशोक कुमार दोलिया संगठन सचिव पुरषोतम जाजोरिया, सुरेन्द्र भुराड़िया तथा कोषध्यक्ष पद पर  मदन लाल भाखरीवाल आदि को मनोनीत किया l इसके अलावा अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश के युवा प्रकोष्ट के अध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार कुरडिया को मनोनीत किया गया ।
समारोह में भवर लाल खटनावलिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा की समाज को एकता को बनाये रखने पर जोर दिया । इसके अलावा उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे विवाह शादियों में दहेज प्रथा की फिजूल खर्ची की ओर ध्यान आकर्षित किया यदि हम इस फिजूलखर्ची को रोकने में सफल होते है तो गरीबी के तले दबते परिवारों को तबाई से बचाने का कार्य करेगे और यही पैसा हमारे विकास में काम आयेगा और समाज का विकास होगा l दूसरी ओर हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत भयंकर समस्या है जामना नुक्ता की हमे इस पर भी पाबन्दी लगानी चाहिये l
कार्यक्रम का समापन समाज की जरुरतमंद महिलाओ को रामदेवरा रैगर धर्मशाला की सरंक्षक साध्वी आनन्दी बाई के करकमलो से "कम्बल वितरण" किया गया | अंत मे श्री नेतराम पिंगोलिया जी, ने समारोह में आये समाज के लोगो व सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया |


वर्ष
अंक
दिनांक
पृष्ठ
1
10
16-31 जनवरी 2016
1-4










No comments:

Post a Comment