स्वतंत्र संवाददाता रघुबीर सिंह गाडेगांवलिया
नई दिल्ली, गत दिनो दिल्ली के करौल बाग क्षेत्र मे दि.प्रा.रै.पं. का 1342 प्रतिनिधियो के द्वारा चुनाव 02-10-2015 को सम्पन्न हुआ जिसमे स्वास्तिक के पैनल को विजयश्री प्राप्त हुई। दिनांक15-11-2015 को श्री गंगा मन्दिर मे स्थित कार्यालय पर प्रधान पद पर नवनिर्वाचित समाजसेवी कुन्दन लाल खटनावलिया से रैगर दर्पण के स्वतंत्र संवाददाता रघुबीर सिंह गाडेगांवलिया ने समाज और पंचायत के विषय पर साक्षात्कार किया:-
प्रधान जी सर्वप्रथम आपको व आपके मंत्रिमंडल को चुनाव जीतने पर रैगर दर्पण की ओर से बधाईl
प्रधान : बधाई के लिये आपका धन्यवाद और आपके माध्यम से समाज का भी धन्यवाद l
सवाल-1 : समाज के प्रतिनिधि सदस्यों ने आपकी काबलियत को देखते हुए समाज का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी आपको सौंपी है l अब आप किस प्रकार से समाज का विकास करेंगे ?
प्रधान : मेरा और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के सभी लोगो के सहयोग और विचार विमर्श से उचित विकास की योजना बनाकर समाज का विकास करना चाहते है और हमने जो कार्य समाजहित में करने है उनकी घोषणा अपने चुनाव घोषणा पत्र में चुनाव जीतने से पहले ही की हुई है l
सवाल-2 : आपने चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र में समाज से कौन-2 से वादे किये है ?
प्रधान : हमने घोषणा पत्र में रैगर समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक,सांस्कृतिक व अन्य समाज उत्थान से सम्बंधित विकास कार्य करने की घोषणा की है l समाज में फैली कुप्रथाओ और बुराइयों को समाप्त करने हेतु लोगो के सहयोग से जन जागरण के कार्यक्रम चलायेंगे l मौजूदा वक़्त में पंचायत के पास में आय के साधन नहीं है, हम समाज के सामर्थ लोगो से पंचायत के कोष में दान स्वरुप धन देने की अपील करके धन जुटाने का प्रयास करेंगे l
सवाल-3 : पंचायत के सशक्तिकरण के लिये आप क्या कार्यक्रम बनायेंगे ?
प्रधान : हमारे मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण के पश्चात ही पंचायत के सशक्तिकरण पर कार्य करना शुरू कर दिया है सबसे पहले हमने 01 नवम्बर 2015 से सार्वजनिक सुचना के माध्यम से लोगो को पंचायत से जुड़ने हेतु सदस्यता अभियान शुरूआत कर दी है और जहाँ पर क्षेत्रीय रैगर पंचायत नहीं है वहां पर समाज के जागरूक लोगो से समन्वय कर क्षेत्रीय पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है l
सवाल-4 : पंचायत में समाज के गरीब मेधावी छात्रो की सहायता का कोई कार्यक्रम है ?
प्रधान : जी बिलकुल है हम पंचायत द्वारा समाज के गरीब मेधावी छात्र व छात्राओ को अच्छे अंक प्राप्त करने पर स्टेशनरी और ज्ञानवर्धक पुस्तके आदि बांटकर सम्मानित किया जाता है l
सवाल-5 : पंचायत के पास आय के क्या साधन है ?
प्रधान : जैसाकि मैं पहले बता चूका हूँ कि मौजूदा वक़्त में पंचायत के पास में आय के साधन नहीं है, केवल सदस्यता शुल्क और विवाह शादियों में लाग से ही धन प्राप्त होता है l
सवाल-6 : क्या कारण है कि पंचायत में लोगो की भागीदारी कम हो रही है ?
प्रधान : कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिये समाज के लोगो को भ्रमित अथवा दुष्प्रचार कर समाज की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे है इसीलिए मेरी समाज के लोगो से अपील है कि भ्रमित अथवा दुष्प्रचार करने वाले लोगो की बातों में ना आयें l
सवाल-7 : कितनी क्षेत्रीय पंचायते आपके साथ है ? यदि है तो मादीपुर में आपके स्वागत के समय पंचायत क्यों नहीं मौजूद हुई ?
प्रधान : सभी क्षेत्रीय पंचायते हमारे साथ है, रही बात मादीपुर में हमारे पधाधिकरियो के स्वागत का तो आपकी जानकारी के लिये बता देता हूँ कि वो स्वागत मादीपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय सामाजिक संस्था ने आयोजित किया था, क्षेत्रीय पंचायत ने नहीं किया था l
No comments:
Post a Comment