रैगर समाज विकास समिति, रोहिणी, दिल्ली (पंजी.) ने 20 मार्च 2016 दिल्ली नगर निगम के कम्युनिटी हॉल , सेक्टर 5 रोहिणी दिल्ली में माननिय श्री आनंद जी सोनकरिया जी की अध्यक्षता में बड़े हर्षो उल्लास के साथ "होली मिलान एवं हास्य कवि सम्मलेन" का आयोजन किया | हमेशा की तरह कार्यक्रम में कुछ नया करने का जज़्बा नज़र आया जिसका प्रमाण है की मंच के संचलान जैसा महत्वपूर्ण कार्य नारी शक्ति के हाथो में नज़र आया, जिसे समस्त उपस्तिथ अतिथिगणों ने काफी सराहा | 30 अगस्त 2015 के चुनावो के बाद की चुनी हुई टीम हमेशा की तरह काफी उत्साहित एवं सक्रीय महसूस हो रही थी | ये कहना गलत न होगा के कुछ नया करने की चाह ने पुरे कार्यक्रम को तरोताज़ा रखा | कार्यक्रम के बाद आये हुए अतिथियों ने बताया के यह नवगठित टीम के द्वारा 3 महीनो के अंदर दूसरा कार्यक्रम है, और ये महसूस होता है के समिति के सदस्य पूर्ण रूप से चाहते है के समाज के हर तबके के सदस्य समाज के कार्यक्रम में आये और बड़ चढ़ के भाग ले और समाज से जुड़े और बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा बनाये | कार्यक्रम का आगाज़ माननीय श्री डॉ.आर के संकारिया (संरक्षक) एवं श्री आनंद सौंकरिया (प्रधान) द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया एवं माँ गंगा आरती भी पुरे जोश के साथ करी गयी जिसमे समस्त उपस्तिथ मेहमानो ने भाग लिया | कार्यक्रम की पूरी थीम को राजनैतिक परिवेश और भाषणो से पूर्णता अलग रखा गया एवं समाज को समाज के बच्चो के छुपे हुए कौशल से रूबरू कराने की बोहुत ही सफल कोशिश करी गयी और समाज के हर वर्ग ने बौहुत सराहा | कार्यक्रम में हमेशा की तरह विशेष रूप से "स्वागत काउंटर" की व्यवस्त्था की गयी थी जहाँ पे एक नए तरह के सदस्यता फॉर्म द्वारा लोगो की जानकारी इकट्ठा करी जा रही थी एवं पुराने डेटा को भी अपडेट किया जा रहा था; फॉर्म का नाम भी KYC की तर्ज़ पर KYM (Know Your Member) रखा गया है | समिति के सन्देश में कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ विशेष पर बल दिया गया जैसे - समाज के लोगो को व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर ग्रुपस से जोड़ना जिससे समाज के लोगो को समाज में हो रहे बदलावों से अवगत कराया जा रहा है, महत्वपूर्ण जानकारिया जैसे रोज़गार सम्बंधित, समाज के कार्यक्रम सम्बंधित, ठेलुआ (किसी की मृत्यु आदि की खबर, इत्यादि), नौजवानो का योगदान को समाज में बढ़ाना. सरकारी बीमा एवं ऋण समबन्धी सूचनाओ का विस्तार एवं सहायता एवं युवा कौशल को समाज में पहचान दिलाना | रैगर समाज के कई बच्चो ने कविता पाठ, नृत्य, गायन आदि कौशलों से पुरे समय लोगो के बीच समां बनाये रखा; गिटार और माउथ ऑर्गन को साथ बजा के एवं स्किप्पिंग रोप से नृत्य प्रदर्शन उन कुछ विशेष प्रस्तुतियो में से रही जिसे समाज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिसे लोगो ने मंत्रमुग्ध होके सुना, देखा, और सराहा | श्री मोतीलाल जी सक्करवाल - महासचिव से बात के दौरान उन्होने बताया के वह संस्था को डिजिटाइज़ करना चाहते है और इसी के अंतर्गत ये फॉर्म, व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि सुविधाओ को उपयोग में लाया जा रहा है, उन्होने कहा के समिति के सभी सदस्य चाहते है परंपरागत तरीको से हट कर काम करने से ही अपने लोगो के लिए कुछ सकारात्मक काम कर सकते है | रैगर समाज विकास समिति रोहिणी दिल्ली ने ये बात पूर्ण रूप से समाज के सामने रखने की कोशिश करी के प्रभावी नेत्रित्व भाषण देने या पसंद किये जाने के बारे में नहीं है; अपितु परिणाम द्वारा परिभाषित होता है, और ये आश्वासन दिया के समिति कार्य प्रणाली में बहुत ही सकारात्मक बदलाव किये जा रहे है जिसका भविष्य में सभी सदस्यों एवं समाज का भला होगा, और इसी सोच को प्रगति के ओर अग्रसर करने के लिए, समाज को जोड़ने के लिए जनवरी 2017 में एक त्रि मासिक पुस्तक का भी विमोचन किया जाना तय हुआ है एवं संस्था ने सभी लोगो से अपने अपने मत एवं सुझाव देने की विनती करी है |
कार्यक्रम को आगे ले जाते हुए श्री मोती लाल जी सक्करवाल ने कार्यक्रम सञ्चालन की बागडोर माननीय श्री कलाम भारती, राष्ट्रिय कवि (वीर रस), दिल्ली के हाथो में सौप दी और श्री कलाम भारती जी ने अपनी टीम (श्री दीपक गुप्ता - हास्य कवि, फरीदाबाद; श्री सुनहरी लाल वर्मा - हास्य पैरोडी, अलीगढ, उत्तर प्रदेश; डॉ. प्रीति विश्वास - गीत ग़ज़ल, आगरा उत्तर प्रदेश; श्री हरमिंदर पल - हास्य व्यंग्य, हिसार, हरयाणा; श्री गौतम सिंह - सामाजिक चेतना, दिल्ली) के साथ उपस्तिथ मेहमानो को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं समाज को हास्य और व्यंग्य के द्वारा एक नई दिशा देने की सकारात्मक कोशिश करी | सभी आये हुए अतिथियों कार्यक्रम की प्रशंसा की और रैगर समाज विकास समिति, रोहिणी ने भी ये आश्वासन दिया के वह ऐसे ही सकारत्मक कार्य करते रहेंगे ताकि समाज में बदलाव ला सके, लोगो को, विशेष रूप से नई पीड़ी को अपने और समाज के प्रति जागरूक कर
सके | अंत मे श्री आनंद कुमार जी सौंकरिया-अध्यक्ष एवं डॉ. श्री आर के संकारिया-संरक्षक, ने सभी का समभाव से धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्री मोतीलाल जी सक्करवाल - महासचिव, श्री. भैरो प्रसाद जी बंदरवाल - कोषाध्यक्ष, डॉ. श्री ओ.प.रेगर - उप प्रधान, श्रीमती. प्रेमवती मोहनपुरिया - उप प्रधान, श्री मुकेश कुमार उदीनिया - सहसचिव, श्री. प्रताप कुमार झांगिनिया - मुख्य सलाहकार, श्री. जगदीश चंद खटूमरिया - लेखा निरीक्षक, श्री. मनसिंघ जाजोरिया - सांस्कृतिक मंत्री, एवं समस्त सदस्य गण - श्री.सी.एल बरोलिया, श्री शेर सिंह दोतानिया, श्री हंस राज मौर्या, श्री गुलाब सिंह बंसीवाल, श्री. इंदरजीत रग्सनिया, श्री यादराम खोरवाल, श्री राम प्रसाद जलुथरिया, श्री मनीष डीगवाल, श्री लक्ष्मण दास अकरणीय, श्री. पुनीत राज बन्दैरवाल, श्री सुरेश कुमार बोकोलिया, श्री रूप राम दुलरिया को दिया | आये हुए सभी समाजीक नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व का स्वागत मोमेंटो एवं पुष्प माला द्वारा हुआ एवं उन्होने समस्त मंत्रिमंडल एवं कार्यकारणी सदस्यों से निवेदन किया के वह सब, अपना साथ ऐसे ही बनाये रखे और समाज के उन्नति के लिए काम करते रहे | कार्यक्रम का अंत राजस्थानी रात्रि भोजन एवं ढोल एवं साँझा नृत्य के साथ किया गया जिसमे समाज के हर वर्ग, उम्र और तबके के लोगो ने भाग लिए और इसी तरह हर्षो उल्लास से समाज के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |
कार्यक्रम को आगे ले जाते हुए श्री मोती लाल जी सक्करवाल ने कार्यक्रम सञ्चालन की बागडोर माननीय श्री कलाम भारती, राष्ट्रिय कवि (वीर रस), दिल्ली के हाथो में सौप दी और श्री कलाम भारती जी ने अपनी टीम (श्री दीपक गुप्ता - हास्य कवि, फरीदाबाद; श्री सुनहरी लाल वर्मा - हास्य पैरोडी, अलीगढ, उत्तर प्रदेश; डॉ. प्रीति विश्वास - गीत ग़ज़ल, आगरा उत्तर प्रदेश; श्री हरमिंदर पल - हास्य व्यंग्य, हिसार, हरयाणा; श्री गौतम सिंह - सामाजिक चेतना, दिल्ली) के साथ उपस्तिथ मेहमानो को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं समाज को हास्य और व्यंग्य के द्वारा एक नई दिशा देने की सकारात्मक कोशिश करी | सभी आये हुए अतिथियों कार्यक्रम की प्रशंसा की और रैगर समाज विकास समिति, रोहिणी ने भी ये आश्वासन दिया के वह ऐसे ही सकारत्मक कार्य करते रहेंगे ताकि समाज में बदलाव ला सके, लोगो को, विशेष रूप से नई पीड़ी को अपने और समाज के प्रति जागरूक कर
सके | अंत मे श्री आनंद कुमार जी सौंकरिया-अध्यक्ष एवं डॉ. श्री आर के संकारिया-संरक्षक, ने सभी का समभाव से धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्री मोतीलाल जी सक्करवाल - महासचिव, श्री. भैरो प्रसाद जी बंदरवाल - कोषाध्यक्ष, डॉ. श्री ओ.प.रेगर - उप प्रधान, श्रीमती. प्रेमवती मोहनपुरिया - उप प्रधान, श्री मुकेश कुमार उदीनिया - सहसचिव, श्री. प्रताप कुमार झांगिनिया - मुख्य सलाहकार, श्री. जगदीश चंद खटूमरिया - लेखा निरीक्षक, श्री. मनसिंघ जाजोरिया - सांस्कृतिक मंत्री, एवं समस्त सदस्य गण - श्री.सी.एल बरोलिया, श्री शेर सिंह दोतानिया, श्री हंस राज मौर्या, श्री गुलाब सिंह बंसीवाल, श्री. इंदरजीत रग्सनिया, श्री यादराम खोरवाल, श्री राम प्रसाद जलुथरिया, श्री मनीष डीगवाल, श्री लक्ष्मण दास अकरणीय, श्री. पुनीत राज बन्दैरवाल, श्री सुरेश कुमार बोकोलिया, श्री रूप राम दुलरिया को दिया | आये हुए सभी समाजीक नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व का स्वागत मोमेंटो एवं पुष्प माला द्वारा हुआ एवं उन्होने समस्त मंत्रिमंडल एवं कार्यकारणी सदस्यों से निवेदन किया के वह सब, अपना साथ ऐसे ही बनाये रखे और समाज के उन्नति के लिए काम करते रहे | कार्यक्रम का अंत राजस्थानी रात्रि भोजन एवं ढोल एवं साँझा नृत्य के साथ किया गया जिसमे समाज के हर वर्ग, उम्र और तबके के लोगो ने भाग लिए और इसी तरह हर्षो उल्लास से समाज के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |
वर्ष
|
अंक
|
दिनांक
|
पृष्ठ
|
1
|
10
|
16-31 जनवरी 2016
|
1-4
|
No comments:
Post a Comment