Friday, May 20, 2016

राजस्थानी फिल्मों के मार्फत राजस्थानी भाषा को बढावा देना लक्ष्य :- सागर


रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
अजीतगढ़, राजस्थानी भाषा में बनने वाली फिल्म पगड़ी की शुटिंग का शुभारम्भ त्रिवेणी धाम में संत शिरोमणी नारायणदास महाराज द्वारा विधिवत उद्घाटन के बाद शुरू हो गई। इस अवसर पर निर्माता शत्रुधन पारीक, निर्देशक निशांत भारद्वाज ,मुख्य अभिनेता श्रवण सागर समेत अनेक फिल्म शुटिंग टीम के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अभिनेता श्रवण सागर ने कहा कि उन्होन राजस्थानी भाषा की अनेक फिल्मों में रोल कर चुके है तथा उनका लक्ष्य है कि राजस्थानी भाषा संविधान की अनुसूचि में जोड़ी जावें। इधर निर्माता पारीक एवं निर्देशक भारद्वाज ने बताया कि अजीतगढ़ परिक्षेत्र में फिल्म की शुटिंग होगी रविवार को अजीतगढ़ में स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन लेने के साथ ही उनका उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों का फिल्म में स्थान देना। अजीतगढ़ में ऑडिशन के समय पता लगा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाए है। जिनकों अभी तक मंच नही मिल सका। राजस्थानी भाषा की इस फिल्म के मार्फत ग्रामीण कलाकारों को उभारना भी है।

रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया


वर्ष
अंक
दिनांक
पृष्ठ
1
9
01 जनवरी 2016
1-4

   

No comments:

Post a Comment