Wednesday, May 18, 2016

श्री धर्मदास जी शास्‍त्री सांसद

अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा सन् 1984 में जयपुर में आयोजित चतुर्थ रैगर महासम्मेलन में लाखों की भीड जुटा कर श्रीमति इन्दिरा गाॅंधी के समक्ष रैगर समाज की शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गाॅंधी इस सम्मेलन को सम्बोधित करने आई थी। यह एक ऐतिहासिक सम्मेलन था। 
27 सितम्‍बर, 1986 को पंचम अखिल भारतीय रैगर महासम्‍मेलन विज्ञान भवन दिल्‍ली में आयोजित किया गया । इस सम्‍मेलन के मुख्‍य अतिथि भारत के तात्‍कालीन महामहिम राष्‍ट्रपति श्री ज्ञानी जैलसिंह जी थे तथा अध्‍यक्षता श्री धर्मदास जी शास्‍त्री सांसद ने की । इस सम्‍मेलन में हजारों की संख्‍या में रैगरों ने भाग लिया । देश के हर कौने से आए रैगरों ने इस सम्‍मेलन में शिरकत की । देश की राजधानी दिल्‍ली के महंगे और भव्‍य विज्ञान भवन में रैगर समाज का महासम्‍मेलन आयोजित होना ही अपने आप में गौरव की बात थी...

No comments:

Post a Comment