Sunday, May 22, 2016

अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी0) के तत्वाधान में दिनांक 07-02-2016 को सामाजिक ज्वलंत मुद्दो पर चर्चा हेतु मीटिंग बुलाई गई

नई दिल्ली, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी0) के तत्वाधान में दिनांक 07-02-2016 को श्री गंगा मन्दिर, 53, रैगर पुरा, करोलबाग, नई दिल्ली में एक मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसका पूर्व निर्धारित तो कोई एजेंडा नहीं था लेकिन मीटिंग के दौरान एजेंडा पूछे जाने पर राष्ट्रीय महासचिव घनश्यामदास सक्करवाल ने बताया कि सामाजिक ज्वलंत मुद्दो पर चर्चा हेतु मीटिंग बुलाई गई है l
मीटिंग में सबसे पहले अखिल भारतीय रैगर महासभा के सदस्य बनाये जाने पर चर्चा हुई जिसमे प्राथमिक सदस्य और प्रतिनिधि सदस्य की विधान के अनुसार परिभाषा की विस्तार से विवेचना की गई उसके उपरांत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार तोंगरिया जी ने बताया कि जो पूर्व में प्रतिनिधि सदस्य बनाये जाने का शुल्क 1100/- रूपये था उसे अब घटाकर 500/- रूपये कर दिया गया है, और आप जब भी प्रतिनिधि सदस्य बनाये तो विधान की धारा 9 (आ) का पूर्ण पालन करते हुए बनाये और शुल्क जमा कर सदस्य को रसीद अवश्य दे l
दूसरा विशेष मुद्दा था 6 मार्च 2016 को जयपुर में होने वाला युवा सम्मलेन का जिस पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मीटिंग में आये सभी लोगो से निवेदन किया कि आगामी 6 मार्च 2016 को जयपुर सम्मलेन में अधिक से अधिक युवा लोग दिल्ली से जाय और अपने रैगर समाज की युवा शक्ति को प्रदर्शित कर सम्मलेन को सफल बनाये l इसके अलावा बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती मनाने पर भी चर्चा हुई l
अंत में अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी0) के पंजीकृत कार्यालय को सुचारू रूप से चालू करने के विषय पर चर्चा हुई जिस पर पंडित दीप चन्द बारोलिया ने कहा कि यदि भविष्य में महासभा का पंजीकृत कार्यालय को सुचारू रूप से चालू किया जाता है तो मैं उसमे बैठने की अवैतनिक सेवा देने को तैयार हूँ जिसका मौजूद सभी सदस्यों ने समर्थन और स्वागत किया l
इस मीटिंग में सर्वश्री अशोक कुमार तोंगरिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), घनश्यामदास सक्करवाल (राष्ट्रीय महासचिव), पृथ्वीराज डीगवाल(राष्ट्रीय सचिव), यादराम कनवाडिया(राष्ट्रीय सचिव), रामस्वरूप जाजोरिया (राष्ट्रीय महासचिव), गिरधारी लाल डीगवाल(कार्यकारिणी सदस्य), नेतराम पिंगोलिया, परमानन्द जाजोरिया, प्रवीण कुरडिया, घनश्यामदास जलुथरिया, विजय तोंगरिया, खुबराम सबलानिया, खुशहाल चन्द बड़ोलिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संवाददाता रैगर दर्पण), प्रभुदयाल सबलानिया, पंडित दीपचंद बारोलिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment