Wednesday, May 25, 2016

रैगर समाज की महिलाओं से छेड़छाड




रैगर समाज की महिलाओं से छेड़छाड करने वाले दोषी लोगो को गिरफ्तार एवं शक्त कार्यवाही करने की मांग
--------------------------------------------------------------------------------------
रैगर समाज नवनिर्माण महासमिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को दिया ज्ञापन
रैगर समाज नवनिर्माण महासमिति के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व गृह मंत्री गुलाब चन्द कटरिया को ज्ञापन देकर टोंक जिले की निवाई तहसील के बस्सी गांव में एक शादी समारोह मे रैगर समाज की महिलाओं और लोगो के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने वाले गुर्जर समाज के दोषी लोगो को शीघ्र गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ शक्त कार्यवाही करने की मांग की, प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को बताया की 18 मई 2016 को बस्सी गांव में एक शादी समारोह के दौरान गुर्जर समाज के कुछ दबंग लोगो ने रैगर समाज की महिलाओं के साथ छेड़छाड व मार पीट की और जलती हुई बीडियो से दागा गया इससे समाज की महिलाओं द्वारा विरोध करने की बावजूद ये लोग नहीं मानें और घराने पर मेहमानों और बस्ती की लोगो के साथ लाठियों से मारपीट की इस घटना मे कई लोगो के चोटें भी आई बरौनी पुलिस थाने में जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइ तो पांच दिन तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की और 23 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन दोषी लोगो को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया |
दोषी लोगो द्वारा रैगर समाज के लोगो को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे रैगर समाज के लोग डरे हुए है और गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे है गृह मंत्री ने टोंक जिले के S P से तुरंत फ़ोन पर बात कर गुर्जर समाज के दोषी लोगो को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की निर्देश दिए है |
प्रतिनिधि मंडल में रैगर समाज नव निर्माण महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजुरानी कराडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलचंद बिलोनिया युवा प्रकोष्ठ के जयपुर जिलाध्यक्ष समाज सेवक सुरेश आलोरिया बस्सी गांव के जगदीश प्रशाद, विजय नारायण, सीताराम बृजमोहन, बद्रीलाल, राजेंद्र, भंवर लाल और बुद्धि प्रकाश आदि शामिल थे |

No comments:

Post a Comment