Tuesday, May 24, 2016

रैगर समाज का विवाह सम्मलेन



सवाईमाधोपुर में रैगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े बने हमसफर
----------------------------------------------
सवाईमाधोपुर । अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी के जिला इकाई एव सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वाधान में समाज के 21 जोड़ो ने एक दूजे का हाथ थामा । समारोह के मुख्य अतिथि रामसहाय वर्मा राष्टीय महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी , समारोह की अध्यक्षता महासभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस के मोहनपुरिया , विशिष्ट अतिथि राष्टीय प्रचार प्रसार सचिव मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया पत्रकार , राष्टीय कार्यकारणी सदस्य किशन लाल जलुथरिया , महासभा के प्रदेश युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष भानु खोरवाल , बूंदी जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद कांवरिया हीरालाल चोकडायत मौजूद थे। समाज के सैकड़ो समाज के नर और नारियो ने एकता का परिचय दिया। समारोह के अतिथियों ने नवदम्पति जोड़ो को आशीर्वाद दिया साथ ही विवाह प्रमाण पत्र दिया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि रामसहाय वर्मा ने समाज की एकता कायम करने के लिए गांव गांव के लोग एकजुट हो जावे तभी हमारा समाज विकाश होगा । समाज के लोग राजनीती में अपनी पेठ जमाये अपनी जगह बनाये तभी हम आगामी विधान सभा चुनावों में समाज के अधिक से अधिक टिकट मिले । महासभा के द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी । समाज के अलग संस्थाये बनी हुई है वो महासभा में विलय करे ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ एस के मोहनपुरिया प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा ने अपने सम्बोधन में कहा की फिजूल खर्ची को खत्म करो मृत्यु भोज को बन्द करना होगा । मृत्यु भोज में मिठाई बन्द करो
जिस घर में परिवारजन चला जाता है उसका शोक मानते है वही बारवे में मिठाई बना कर अपनी मुखता का परिचय देते महासभा ने इस पर प्रतिबन्द लगा रखा है । जिसमे समाज ने इसे लागु कर दिया है
समारोह में विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया राष्टीय प्रचार प्रसार सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजी ने अपने उद्बोधन में कहा की रैगर महासभा राष्टीय अध्यक्ष श्री भंवर लाल खटनावलिया पूर्व आई ए एस के नेतृत्व में गांव गांव ढाणी ढाणी में महासभा का परचम लहराया है आज समाज की एकता की अग्रसर है
समारोह में मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया पत्रकार ने कहा की जहाँ जहाँ रैगर समाज पर दूसरे कौम के लोग अत्याचार किया वही राष्टीय अध्यक्ष ने गम्भीरता से लेकर पीड़ित रैगर बन्धु को न्याय दिलवाकर आरोपियों को गिरप्तार करवाये है राजस्थान के कोने कोने से पीड़ित रैगर महासभा कार्यालय में आते है । ऐसा समाज की पूर्व कार्यकारणी और कोई संस्था नही करती है
समारोह में महासभा के युवा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष भानु खोरवाल ने विशिस्ट अतिथि पद से बोलते हुए कहा की युवा समाज की तकदीर पलट देगा । राष्टीय अध्यक्ष जी के सपने को साकार किया जायेगा ।आगामी वर्ष 2017-18 में महासम्मेलन किया जायेगा । जो 1984 के सम्मेलन को बुला देगा । इस बार दो सांसद और 10 विधायक बनाने का प्रयास किया जायेगा । समारोह में प्रदेश प्रचार सचिव बिहारी लाल मानोलिया ने अपने सम्बोधन में समाज की कुरूतियों को खत्म करने और समाज में एकता कायम करने की बात कही ।
हर तरफ एतराज होता है,
मैं अगर रौशनी में आता हूं।
पूरा जो आदमी हो वो आखिर नहीं मिला।
धड़ मिल गया अगर तो यहां सर नहीं मिला।
रिश्ते हैं आंच के या कि बुत हैं ये कांच के,
ये साबुत हैं चूंकि संग या काफिर नहीं मिला।
यारों की दोस्ती का यहां जिक्र क्या करें,
उनसे गले मिले तो गला फिर नहीं मिला।
हर हमसफर पर आज बस मंजिल का जुनूं है,
हर डग का मजा ले वो मुसाफिर नहीं मिला।
ये बदली हुई फिजा, ये बदली हुई हवा
मेरी छत से गुजर गई
ये हसरत लिए हुए कि मैं बाहर नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment