रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली (पंजी०) ने अपने सहयोगी
का जन्मदिन मनाया
रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया
स्वतंत्र संवाददाता
सुभाष रावत ने अपना
जन्मदिन रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली (पंजी०) के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 20-06-2016 को उतराखंड के
रुड़की के सेंचुरी होटल के सामने खुले मैदान केक काटकर मनाया l इस मौके पर रैगर
लक्ष्य पंचायत दिल्ली (पंजी०) के संरक्षक रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया, प्रधान धर्म पाल बारोलिया, उप-प्रधान धर्मेन्द्र भुराडिया, महासचिव राजिन्द्र बंदरवाल और कोषाध्यक्ष संजय कराडिया व सदस्य दिनेश सोनवाल
(माइकल) आदि सभी सदस्यों ने श्री सुभाष रावत जी को फूल माला पहना कर जन्म दिन की बधाई व दीर्घ आयु की शुभकामनाये दी l सभी ने मिलकर बधाई का गीत भी गया :
बधाई
हो बधाई, शुभ दिन की बधाई |
बधाई हो बधाई, जन्मदिवस की बधाई ||
जन्मदिवस पर देते हैं, तुमको हमसब बधाई,
जीवन का हर इक लमहा, हो तुमको सुखदाई,
बधाई हो बधाई, जन्मदिवस की बधाई ||
जन्मदिवस पर देते हैं, तुमको हमसब बधाई,
जीवन का हर इक लमहा, हो तुमको सुखदाई,
मंजिल
सुखदाई हो, हो सफर सुखदाई,
सब कुछ सुखदाई, हो बधाई हो बधाई |
सब कुछ सुखदाई, हो बधाई हो बधाई |
सुभाष रावत ने कहा कि, इस खास दिन पर सबसे पहले मैं सभी पंचायत के पदाधिकारियों
और साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा, मुझे को इतना ढेर सारा प्यार देने के लिए। इसी प्रकार आप अपना प्यार देते रहिए। मैं
बेहद सरल जीवन जीने में विश्वास रखता हूं, इसलिए इस साल जन्मदिन दिन पर सबसे पहले मैं हरिद्वार में स्नान कर गंगा माता के दर्शन किये । यहां आने से मन और तन, दोनों निर्मल होने से मन को शांति प्राप्त
होती है।
No comments:
Post a Comment