Sunday, June 12, 2016

रैगर समाज के प्रमुख अधिकारी

प्रमुख अधिकारी
       रैगर जाति में 8 आई.ए.एस., 11 आई.पी.एस., 23 आर.ए.एस., 13 आर.पी.एस., 4 जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, 4 भारतीय वन सेवा तथा 2 भारतीय राजस्‍व सेवा में हैं । राजस्‍थान सहकारिता सेवा में 1 एडिशनल रजिस्‍ट्रार 1 जोइन्‍ट रजिस्‍ट्रार तथा 2 डेप्‍युटी रजिस्‍ट्रार हैं । इनके अलावा विश्‍वविद्यालय में 1 प्रोफेसर तथा 1 सहायक प्रोफेसर है । रैगर समाज में डॉक्‍टर, वकील और इंजीनियर इतने हैं कि उनकी संख्‍या बताना मुश्किल है । बैंक सेवाओं मे मैनेजर के पद पर कई रैगर नियुक्‍त हैं । सब से अधिक शिक्षा विभाग में सेवारत हैं जो स्‍कूल और कॉलेजों में अध्‍यापन का कार्य कर रहे हैं । इस तरह रैगरों ने अपनी योग्‍यता से सरकारी विभागों में उच्‍च पदों पर नियुक्तियें पाई हैं तथा अपनी सेवाएं देश, समाज और सरकार को दे रहे हैं । समाज के सेवारत समस्‍त अधिकारियों की सूची देना संभव नहीं है । केन्द्रिय एवं राज्‍य स्‍तरीय सेवाओं में नियुक्‍त रैगर अधिकारियों की सथासंभव उपलब्‍ध सूची दी जा रही है ।
      
नामपद
जन्‍म दिनांक
मूल निवासी
श्री विनाद जाजोरियाIAS दिल्‍ली
दिल्‍ली
श्री टी.आर. वर्माIAS राजस्‍थान
चौथ का बरवाड़ा (राज.)
श्री उमराव सालोदियाIAS राजस्‍थान
निवाई (राज.)
श्री गंगारामIAS गुजरात
गौनेर (राज.)
श्री जयनारायण कांसोटियाIAS मध्‍य प्रदेश
कुचामन शहर (नागौर)
श्री नरेन्‍द्र मोसलपुरियाIAS दिल्‍ली
दिल्‍ली
श्री जी.एल. वर्माIAS राजस्‍थान
पीथमपुरी (सीकर)
श्री जय नारायण कांसोटियाIAS (M.P. Higher Edu Secretary) 9425038650
12-08-1965
कुचामन सीटी (नागौर)
श्री ज्ञानचंद सेवलियाIAS दिल्‍ली
दिल्‍ली
श्री सुवालाल रछोयाIAS राजस्‍थान
उदयपुरवाटी (सीकर)
श्री रामनिवास मोरलियाIAS राजस्‍थान
देवली (टोंक)
श्री बी.एल. नवलIAS राजस्‍थान
सतलाना (जोधपुर)
श्री यादराम धूड़ियाIPS दिल्‍ली
दिल्‍ली
श्री राजेन्‍द्र प्रसाद गाडेगांवलिया
IPS कर्नाटक
दिल्‍ली
श्री परमानन्‍द रछोयाIPS राजस्‍थान
दिल्‍ली
श्री एस.के. दासIPS मध्‍य प्रदेश
नेछवा (राज.)
श्री बलवंतराय निर्मलIPS मध्‍य प्रदेश
लसा‍ड़िया (राज.)
श्री बनवारीलाल अटलIPS मध्‍य प्रदेश
जोधपुरा (राज.)
श्री ज्ञानचंद चांदोलियाIPS गुजरात
मेड़ (राज.)
श्री मुक्तेश चन्द्र गाडेगांवलियाIPS दिल्‍ली
दिल्‍ली
श्री इन्‍द्रजीत नोगियाIPS दिल्‍ली
दिल्‍ली
श्री प्रमोद वर्माIPS मध्‍य प्रदेश
चौथ का बखाड़ा (राज.)
श्री नाथूलाल मौर्यIPS राजस्‍थान
जयपुरा (राज.)
श्री चिरंजीलाल बाकोलियाIncome Tax Comm.
दिल्‍ली
श्री सी.एम. चान्‍दोलियाआयुक्त कस्टम
मेड़ (राज.)
श्री रमेशचन्‍द रैगरIFS (भारतीय वन सेवा) छत्‍तीसगढ़
राज.
श्री रमेश कुमार रैगरIFS राजस्‍थान
लासल (राज.)
श्री के.सी. शक्‍करवालIFS राजस्‍थान
जयपुर
श्री टी.सी. वर्माIFS राजस्‍थान
राजस्‍थान
कुमारी सुमन कांसोटियाIFS (भारतीय विदेश मंत्रालय)29/04/1986कुचामन सीटी (नागौर)
श्री देवबक्‍स रैगरजिला एवं सत्र न्‍यायाधीश
बगरू
श्री मांगीलाल नोगियाजिला एवं सत्र न्‍यायाधीश
दवगढ(जिला राजसमन्‍द)
श्री प्रयागचन्‍द वर्माजिला एवं सत्र न्‍यायाधीश
हस्‍तेड़ा
श्री पूरणमल जलुथरियाजिला एवं सत्र न्‍यायाधीश
आंधी
श्री आर.पी. निडरRAS
दिवराला (सीकर)
श्री छोगालाल कंवरियाRAS
ब्‍यावर
श्री पंकज मनुRAS
बलेसर (जयपुर)
श्री उदाराम कुरड़ियाRAS
नागौर
श्री एम.एल. भट्टRAS
ब्‍यावर
श्री बृजेश चांदोलियाRAS
मेड़ (जयपुर)
श्री एच.आर. अटलRAS
मानपुरा माचेड़ी (जयपुर)
श्री रामस्‍वरूप वर्माRAS
दिवराला (सीकर)
श्री पृथ्‍वीराज आर्यRAS
राश्मि (चित्‍तौड़गढ)
श्री बिशनलाल सुनारियाRAS
किशनगढ (अजमेर)
श्री कजोड़मल दुड़ियाRAS
दौलतपुरा (जयपुर)
श्री भंवरलाल जाटोलRAS
करणीपुरा (सीकर)
श्री चतुर्भुज हिंगोनियाRAS
श्रीनगर (अजमेर)
श्री ज्ञानचन्‍द रैगरRAS
श्‍यामपुरा (जयपुर)
श्री राजेन्‍द्र कुमार वर्माRAS
पीथमपुरी (सीकर)
श्री रामलाल देवतRAS
भैंसवा (जयपुर)
श्री भगवान रामRAS
खूड़ (सीकर)
श्री सुरेशकुमार नवलRAS
छोटी खाटू (नागौर)
श्री नाथूलाल वर्माRAS
श्‍योदासपुरा (जयपुर)
श्री चन्‍दनमल नवलRPS
सतलाना (जोधपुर)
श्री जी.एल. वर्माRPS
हासपुर (जयपुर)
श्री जयनारायण शेरRPS
आंवा (टोंक)
श्री महेन्‍द्र हिंगोनियाRPS
जयपुर
श्री शंकरलाल सौंकरियाRPS
जयपुर
श्री गणपतलालRPS
ब्‍यावर
श्री प्रेमचन्‍द कुरड़ियाRPS
जयपुर
श्री शिवनाथसिंह कुरड़ियाRPS
नागौर
श्री रमेश मौर्यRPS
जयपुर
श्री रामजीलाल चन्‍देलRPS
श्रीमती सीता उज्‍जैनियाRPS
कुचान शहर (नागौर)
श्री अनुकृति उज्‍जवलRPS
श्री दिनेश गढवालRJS राजस्‍थानराजस्‍थान
डॉ. राजेश पिंगोलियाDSP
जयपुर
श्रीमती राखी पिंगोलियासंयुक्‍त कलेक्‍टर
जयपुर
श्री लेखराजProfessor Delhi University
डॉ. किशोरीलाल रैगरAssociate Prof. JNVU Jodhpur
डॉ. केवल गोस्‍वामीProfessor AIIMS, New Delhi
डॉ. पदमसिंहDirector ICMR, New Delhi
श्री रूद्रदेव शक्‍करवालEngineer
दिल्‍ली
श्री टी.सी. जाटोलS.E.
बाड़मेर
श्री मिश्रिमल फुलवारियाS.E.
बाड़मेर
श्री संतोष तांणगरियाS.E.
रोहट (पाली)
श्री दयाराम मोसलपुरियाS.E.
बिसलपुर (जवाई बांध)
श्री के.एल. कमलAdd. Regi. co-op.
जयपुर
श्री जे.एल. कानवाLt. Colonel
जोधपुर
श्री दुर्गालालMajor
केकड़ी (अजमेर)
श्री सोहनलाल सिंगाड़ियाAdd. Director Edu.
जैतारण (पाली)
श्री एन.एल. शेरPrincipal
उदयपुर
श्री भंवरलाल जलूथरियाD‍istrict Education Officer
उदयपुर
श्री केशव हिंगोनियाI.A.S.
 जयपुर
श्री हेमंत हिंगोनियाI.R.S.
 जयपुर
श्री दिनेश कुमार जलुथरिया Civil Judge(Junior)- Session & Distt court
जयपुर
श्री रामरतन सौंकरियाRAS
जयपुर
श्री सावरमल सौंकरियाRTS
जयपुर
श्री राजेन्‍द्र कुमार बालोटियाACP (Deputy Director) Jaipur (9414204412)
Department of IT and Communication
ब्‍यावर
श्री अंकुर कुमार झिंगोनियाIES Ind. Railway (Electronic and Communication)
26-06-1983
सिंगोद खुर्द, जयपुर
श्री सुरज मलIES (Electronic and Communication) Ind. Railways
नागौर
श्री शंकरलाल झिंगोनियाManager(Mining)/S.E. (9413304555)
01-01-1971
सिंगोद खुर्द, जयपुर
श्री मदनलाल बालोटियाRJS (9571158751)भीनमाल, जालोर
श्री पियूष जैलियाRJS (91666 62040)गंगापुर, भीलवाड़ा
श्री रवि प्रकाश बाकोलियाRJS (94613 50578)नागौर

(साभार- चन्‍दनमल नवल कृत 'रैगर जाति : इतिहास एवं संस्‍कृति')

3 comments:

  1. Bhut achha lga aaj pahli bar padkar ki regar smaj ne bhi bhut kuch kiya desh k liye

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhai ab jo aage bhi karegi vo bhi regar samaj ke hi karenge

      Delete