पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने नवनिर्मित जनकपुरी पुलिस चौकी व स्टाफ क्वार्टर परिसर का उद्घाटन किया
दिल्ली, लोकहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । शुक्रवार को पश्चिमी
दिल्ली के जनकपुरी सी—ब्लॉक में महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट के पास नवनिर्मित
पुलिस चौकी व स्टाफ क्वार्टर परिसर का उद्घाटन दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने
किया।
इस अवसर पर पुलिस
आयुक्त श्री पटनायक ने अपने संबोधन में कहा कि चौकी बनने से लोगों के बीच पुलिस की
उपस्थिति बढ़ेगी। लोगों को पुलिस से जुड़े कामकाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह
आवासीय क्षेत्र है। ऐसे में चौकी अधिक से अधिक लोगों को अपनी सेवाएं दे सकेगा।
आयुक्त ने कहा कि दिल्ली में पुलिस का कार्य चुनौतियों से भरा है। ऐसे में लोगों
की अपेक्षा पर खरा उतरना एक बड़ा कार्य है। पुलिस के कामकाज से लोग काफी हद तक
संतुष्ट हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा को पुलिस की प्राथमिकता बताई। इस अवसर पर
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अनिता
राय सहित अनेक पुलिस पदाधिकारी, व भारी संख्या में जनता और मीडियाकर्मी भी उपस्थित
थे। जनकपुरी में यह चौकी महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट के पास स्थित है।
No comments:
Post a Comment