Thursday, June 22, 2017

अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ राजस्थान के तत्वाधान में जयपुर शहर जिला कार्यकारणी के वार्ड नं 27 की कार्यकारणी का गठन

दिल्ली, लोकहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ राजस्थान के तत्वाधान में शहर जिला कार्यकारणी के वार्ड नं 27 की कार्यकारणी के गठन का कार्यक्रम हसनपुरा में आयोजित किया गया, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भँवर लाल जी खटनावलिया, प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्रीमान भानू जी खोरवाल उपस्थित थे ।
जयपुर के हसनपुरा में वार्ड कार्यकारणी के विस्तार कार्यक्रम के तहत गुलाब तुशिवाल, अभिषेक राज बिलोनिया , भारत खोलिया, ज्ञानेन्द्र कनवाडीया, राकेश खजोतिया, नीलम गैहणोलिया, जेपी कनवाडीया, दिनेश बारेालिया, योगी राज आलोरिया, कन्हैयालाल मोहनपुरिया, सुखराज कनवडिया, महेन्द्र सोनवाल, जुगल किशोर उज्जैनिया, प्रमेन्द्र बंशीवाल आदि के सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई ।
मनोज कुमार उदेनिया, उपाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ जयपुर ने बताया कि रैगर समाज के विकास के संघर्ष की कडी में बुजर्गों, महिलाओं, ओर नोजवान साथियो के सहयोग से समाज को एकजुट कर संगठन को मजबूत करने की दिशा मे कदम बढ़ाते हुए, वार्ड नं 27 का अध्यक्ष जेपी कनवाड़ीया को बनाया गया है।
वार्ड नं 27 का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जेपी कनवाड़ीया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भँवर लाल खटनावलिया , प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भानू खोरवाल, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमति तारा बंदरवाल सहित उपस्थित प्रदेश एवं ज़िला पदाधिकारियों व  सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। जेपी कनवाड़ीया ने आगे कहा कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे मै पूरी निष्ठा के साथ निभाऊँगा व वार्ड में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर अखिल भारतीय रैगर महासभा के संगठन की मजबूती के लिए भरपूर प्रयास करूँगा । रैगर समाज के विकास में अपना पूरा योगदान दूंगा ।

इस अवसर पर समाज सभी गणमान्य राष्ट्रीय अध्यक्ष भँवर लाल खटनावलिया , प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भानू खोरवाल, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमति तारा बंदरवाल, बृजमोहन दूडिया प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज पिंगोलिया, अध्यक्ष जयपुर शहर युवा प्रकोष्ठ , तरुण बोकोलिया अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ एव समस्त शीर्ष - प्रदेश एवं ज़िला पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों, वार्ड सदस्यो ने अपने अपने प्रेरणादायी विचारो से समाज के सभी लोगो को लाभान्वित किया और संघर्ष की कडी को मजबूती प्रदान करने की दिशा मे संगठन को मजबूत करने एवं एकजुट होने का आव्हान किया। समाज के विकास में सभी बुजर्गों, महिलाओं, ओर नोजवान साथियो की भागीदारी बढ़े एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करने एवं अपने मूल गोत्रा को अपनाने पर भी जोर दिया गया।

No comments:

Post a Comment