दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । स्वतंता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के
राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत निगम पार्षद
ज्योति रछोया, राष्ट्रीय
महासचिव चत्तर सिंह रछोया की अगुआई में वार्ड न 37 नांगलोई मे तिरंगा यात्रा निकली
गई । तिरंगा यात्रा बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा में शामिल
सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
फिर भारत माता की जय और वंदे मातरम् समेत अन्य देशभक्ति के नारों के बीच नांगलोई मे
तिरंगा यात्रा निकली।
इस अवसर पर चत्तर
सिंह रछोया ने कहा कि तिरंगा
यात्रा से नौजवानों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी, साथ ही अमर शहीदों को
श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद करने की भावना बढ़ेगी । तिरंगा यात्रा का मकसद तभी पूरा होगा जब
समाज से गंदगी, भ्रष्टाचार, गरीबी, आतंकवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद से मुक्त
होगा और इसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment