Sunday, August 13, 2017

रैगर चौपाल में त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जन्मोत्सव समारोह समिति दिल्ली  के तत्वाधान में शनिवार, 12 अगस्त 2017 को त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी के 110 वें जन्मदिवस पर रैगर चौपाल रतियावाली प्याउ करोल बाग में जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर योगेंद्र कुमार चांदोलिया अध्यक्ष स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जन्मोत्सव समारोह समिति ने की । कार्यक्रम का आरंभ, समारोह में आये सभी अतिथियों, समाज की संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य की तस्वीर पर माल्र्यापण कर पुष्प अर्पित किये व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों का सम्मान किया गया।
समारोह में अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) के उपाध्यक्ष अशोक तोणगरिया, दिल्ली प्रान्तीय रैगर मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश दौतानियां, महामंत्री भागीरथ प्रसोया, मन्त्री श्रवण कुमार जलूथरिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दास जाजोरिया, रैगर धर्मशाला ट्रस्ट,हरिद्वार के अध्यक्ष जसवन्तराय बारोलिया, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पिंगोलिया, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के संरक्षक कन्हैया लाल सीवाल, उपाध्यक्ष बालकिशन सौंकरिया, महामंत्री प्रदीप चान्दोलिया, मन्त्री परमानंद जाजोरिया, श्री मौजीराम सत्संग सभा के महासचिव लाजपत राय कानखेडिया, आर्य कन्या पाठशाला के चेयरमैन देवेन्दर धूडिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा, दिल्ली प्रदेश के महासचिव खूबराम सबलाणियाँ, उपाध्यक्ष रविन्द्र अटल, कोषाध्यक्ष मदन लाल भाखड़ीवाल, महिला प्रकोष्ठ, दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष ललिता जाजोरिया, रैगर समाज विकास समिति, रोहिणी के अध्यक्ष आनन्द कुमार सौंकरिया, रैगर जागृति मिशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दोतानिया, धर्मगुरू स्वामी ज्ञानस्वरुप जी महाराज सत्संग सभा के अध्यक्ष मालाराम चान्दोलिया, अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला, रामदेवरा की संरक्षक साध्वी आनन्दी महाराज, श्री बाबा रामदेव अवतरण उत्सव समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह सिंगाड़िया, श्री विष्णु मन्दिर बापा नगर के अध्यक्ष रामस्वरुप बोकोलिया, श्री शिव मन्दिर, बापानगर के अध्यक्ष नानूराम चान्दोलिया, रैगर पंचायत सुल्तानपुरी के अध्यक्ष ईश्वर लाल दोतानिया, उत्तम नगर रैगर पंचायत के अध्यक्ष यादराम गाडेगावलिया, मंगोलपुरी रैगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रोहतास कुमार बारोलिया व महामंत्री सुभाष कुमार सक्करवाल, ओम प्रकाश पिंगोलिया व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी अपने साथियों के साथ सम्मिलित हुये।
अध्यक्ष योगेंद्र कुमार चांदोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक कार्यक्रम से लोगों को आपस में जुड़ने का मौका मिलता हैं इसमे किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और सभी रैगरो को ऐसे कार्यक्रमों में बढचढ कर सहयोग करना चाहिए । समाज के विकास के लिए संघर्ष होना चाहिए, समाज में नहीं नवम्बर 2017 में होने वाले रैगर समाज के सम्मलेन को सफल बनाने के लिए लोगो को तन-मन और धन से सहयोग करने की अपील की l दिल्ली में होने वाला महासम्मेलन से रैगर समाज की एक मिसाल व प्रतिष्ठा कायम होगी।

कार्यक्रम मंच संचालन पृथ्वी राज डीगवाल (समिति के उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत) ने किया। अन्त में समिति के महासचिव आत्माराम गुसाईवाल ने सभी आगुन्तको को जलपान के लिए आमन्त्रित किया।

No comments:

Post a Comment