स्वतंत्र संवाददाता : रघुबीर सिंह
गाड़ेगाँवलिया
अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) दिल्ली प्रदेश के तत्वाधान मे वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम
वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिनांक 24-07-2016 रविवार को रैगर चौपाल, देवनगर,करोल बाग, नई दिल्ली मे मेधावी छात्रों का
सम्मान व निर्धन छात्रों को निशुल्क स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम
की अध्यक्षता अ.भा. रैगर महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने की
मुख्य अतिथि के रूप में योगेन्द्र चांदोलिया पूर्व मेयर दिल्ली सम्मिलित हुए।
विशिष्ठ अतिथि सूरज कुमार कुरडिया, पुरुषोतम दास सिवाल, हनुमान लाल रैगर, जगदीश
दोतानिया, साध्वी आनंदी देवी महाराज आदि कार्यक्रम में मंचासीन थे।
कार्यक्रम
का आरंभ लगभग पौने बारह बजे मुख्य अतिथि योगेन्द्र चांदोलिया ने स्वामी ज्ञान
स्वरुप महाराज, त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य व डा. भीमराव अम्बेडकर की
तस्वीर पर माल्र्यापण कर पुष्प अर्पित किये व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का
शुभारम्भ किया। बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । अतिथियों का सम्मान फूलो
की माला पहनाकर व शाल भेंट कर किया गया।
राष्ट्रीय
महासचिव घनश्याम दास सक्करवाल ने अखिल भारतीय रैगर महासभा की एक साल की सभी
गतिविधियों के बारे में सभा को बताया l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के महासचिव
प्रदीप चांदोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के विकास के लिए संघर्ष होना
चाहिए, समाज में नहीं l ऐसे सामाजिक कार्यक्रम से लोगों को आपस में जुड़ने का मौका
मिलता हैं इसमे किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और सभी रैगरो को ऐसे
कार्यक्रमों में बढचढ कर सहयोग करना चाहिए ।
मुख्य
अतिथि योगेन्द्र चांदोलिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा का
विस्तार होना चाहिए और समाज के लोगो को मेधावी, निर्धन व जरूरतमंद विद्यार्थियों
को सहयोग करना चाहिए, और सभी को सामाजिक बुराइयों का विरोध करना चाहिए l भविष्य
में होने वाले रैगर समाज के सम्मलेन को सफल बनाने के लिए लोगो को तन-मन और धन से
सहयोग करने की अपील की l
कार्यक्रम
में मंचासीन सभी अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए रैगर समाज में शिक्षा के विस्तार
तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों के सहयोग पर बल दिया और प्रतिभाओं को भविष्य में अपनी
मेहनत व लगन से प्रशासनिक व राजनीति के क्षैत्र में उच्च पद प्राप्त करने के लिए
प्रोत्साहित किया l
समाज
के बच्चों ने भी मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये l सभी अतिथियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का शील्ड व
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निर्धन व जरूरतमंद बच्चो को निशुल्क स्टेशनरी
वितरित की गई l मंच संचालन प्रदेश महासचिव खुबराम सबलानिया ने किया l कार्यक्रम
में बड़ी संख्या मे आये सभी अतिथियों, समाज की संस्थाओं, गणमान्य
व्यक्तियों, युवाओं, महिलाओं और बच्चो का अध्यक्ष नेतराम
पिंगोलिया ने हार्दिक धन्यवाद किया
। स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment