स्वतंत्र संवाददाता : रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया
देश विदेश में सुविख्यात धार्मिक आस्था का केन्द्र तथा
साम्प्रदायिक सदभाव का प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज की समाधि के दर्शन
के लिए विभिन्न धर्मों को मानने वाले श्रद्धालु रामदेवरा के मेले में प्रत्येक
वर्ष लाखो की संख्या में आते है l मेले में आने वाले भक्तजनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली धर्मशाला
ट्रस्ट (करौल बाग) द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु दो मंजिला धर्मशाला का
निर्माण करा रही है जिसका निर्माण कार्य दिन-रात काफी तेजी के साथ प्रगति पर है।
दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट (करौल बाग) के प्रधान सेवा राम सौन्करिया के अनुसार
निर्मित करवाई जा रही धर्मशाला के भूतल और प्रथम मंजिल पर 8-8 कमरे, एक बड़ा हाल व कैंटीन आदि
निर्माणाधीन है l
धर्मशाला का निर्माण कार्य दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट (करौल
बाग) के प्रधान सेवा राम सौन्करिया की देखरेख में सुचारू रूप से चल रहा है,
और 2016 के दिसम्बर तक निर्माण कार्य
पूरा होने की सम्भावना है l
No comments:
Post a Comment