Sunday, August 7, 2016

श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की 8वीं पुण्यतिथि रैगर समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई

स्वतंत्र संवाददाता : रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया
देश विदेश में सुविख्यात देवभूमि रामदेवरा (रुणिचा) में दिनांक 16-07-2016 शनिवार को अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के तत्वाधान में रैगर समाज की विशाल धर्मशाला के प्रागण में श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की 8वीं पुण्यतिथि रैगर समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर धर्मशाला के सत्संग भवन में प्रात: सामूहिक हवन श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की प्रतिमा के समक्ष पंडित हमेन्त कुरडिया और पंडित दीपचंद बारोलिया के द्वारा मंत्रोच्चार और आरती के साथ सम्पन्न हुआ और उसके उपरांत समाज के सभी गणमान्य लोगो ने श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की प्रतिमा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये और रामजन मंडल की महिलाओ की सत्संग मण्डली द्वारा भजन कीर्तन किया गया और बाद में भंडारे में सभी लोगो को प्रशादी का भोजन कराया गया l  भंडारे में दाल बाटी चूरमा के प्रशाद की व्यवस्था एडवोकेट दीप चन्द अकरणीया द्वारा किया गया था

No comments:

Post a Comment