अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी) के तत्वाधान में रामदेवरा में अर्धवार्षिक राष्ट्रीय कार्यकारणी
की बैठक
स्वतन्त्र संवाददाता : रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
अखिल भारतीय
रैगर समाज धर्मशाला (पंजी) के तत्वाधान में रामदेवरा
में रैगर समाज की विशाल
धर्मशाला के प्रागण में अर्धवार्षिक राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिनांक 17-07-2016 को हुई जिसमे
नवनिर्माण कार्य के सम्बन्ध में तथा
आगामी भादवे मेले के समय धर्मशाला के प्रबंधन
के विषय पर विचार-विमर्श किया गया l अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया द्वारा धर्मशाला
में निर्माण कार्य सुचारू रूप चले इसके लिए समाज के लोगो से तन-मन-धन से सहयोग
करने की अपील की गई l
बाबा श्री रामदेवजी महाराज की पावन भूमि रुणिचा में श्री
श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य द्वारा विशाल भूखंड पर स्थापित अखिल
भारतीय रैगर समाज धर्मशाला में वातानुकूलित कमरों का निर्माण कार्य अध्यक्ष नेतराम
पिंगोलिया की देखरेख में जारी है l इस धर्मशाला के निर्माण
में छोटे, बड़े, गरीब, अमीर सभी रैगरो का योगदान रहा है तथा निर्माण में समाज के जन-जन की भावना
जुड़ी हुई है l
अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला में 06 वातानुकूलित कमरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है और O6 वातानुकूलित कमरों का निर्माण कार्य अभी जारी है l समाज के लोग अपनी सामर्थ्य अनुसार धर्मशाला निर्माण में सहयोग प्रदान कर रहे है l इसी कड़ी में श्रीमती तारो देवी देवतवाल जी ने साढे तीन लाख रूपए एक कमरे को बनवाने की कीमत दी तथा अन्य एक कमर बनवाने की कीमत 3,50,000 रूपए श्रीमती विष्णु देवी सांटोलिया जी ने अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया को दिए l इसके अलावा अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी) में नवनिर्माण कार्य हेतु एक लाख रूपए का अंशदान राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम दास सक्करवाल ने अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया को दिए l
अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के
अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने बताया कि पूजनीया श्री श्री
1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य ने एक सपना देखा था कि रैगर समाज की
विशाल धर्मशाला आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित हो, इसी सपने को साकार करने के लिये
अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के पदाधिकारिगण अथक प्रयास कर रहे है।
No comments:
Post a Comment